Johar live desk: टाटा मोटर्स में कार्यरत बाई सिक्स कर्मी पी मार्डी की काम के दौरान तबीयत बिगड़ गई। उन्हें टेल्को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।मृतक पी मार्डी परसूडीह के प्रधान टोला के रहने वाले थे और अपने परिवार में अकेले कमाने वाले थे। उनके परिवार में 10 लोग हैं, जिनका पालन-पोषण का भार उन पर था।
परिजनों और झामुमो नेता पलटन मुर्मू ने प्रबंधन से मांग की है कि मृतक के आश्रित को नौकरी दी जाए और 30 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। झामुमो नेता ने चेतावनी दी है कि अगर मांग नहीं मानी गई तो टाटा मोटर्स का गेट जाम किया जाएगा और जब तक मांग पूरी नहीं होती, तब तक पी मार्डी का अंतिम संस्कार नहीं होगा।
परिजनों और झामुमो नेता का कहना है कि प्रबंधन के साथ वार्ता चल रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है। अगर प्रबंधन उनकी मांग नहीं मानता है तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
Also read: BFF की शादी अटेंड करने आई कैटरीना के लूक ने मचाया बवाल, जानें कितनी है गाउन की किमात…
Also read: जमशेदपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, एमजीएम का किया निरीक्षण…
Also read: एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, इंडिगो प्लेन से टकराई मिनी बस…