Jamshedpur: टाटा मोटर्स ने भारी मालवाहक ट्रकों और लंबी दूरी तय करने वाले वाहनों के लिए तरल प्राकृतिक गैस (LNG) की उपलब्धता को बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत कंपनी ने शहरी गैस वितरण कंपनी “थिंक गैस” के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस पहल से अब शहरी क्षेत्रों में भी एलएनजी की आपूर्ति आसान होगी।
टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष एवं व्यवसाय प्रमुख (ट्रक) राजेश कौल ने बताया कि यह साझेदारी देश में टिकाऊ और कुशल माल ढुलाई को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि एलएनजी न केवल लंबी दूरी तय करने वाले वाहनों के लिए एक भरोसेमंद ईंधन विकल्प है, बल्कि यह भारी वाहन मालिकों के लिए भी एक आकर्षक और किफायती समाधान साबित होगा।
राजेश कौल ने आगे बताया कि इस एमओयू का मकसद देशभर में एलएनजी ईंधन के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और वाहन मालिकों को इस वैकल्पिक ईंधन को आत्मविश्वास के साथ अपनाने के लिए सक्षम बनाना है। इससे परिवहन क्षेत्र में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।

थिंक गैस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं व्यवसाय प्रमुख (एलएनजी ईंधन) सोमिल गर्ग ने कहा कि वैकल्पिक ईंधन आधारित परिवहन में अग्रणी टाटा मोटर्स के साथ साझेदारी उनकी कंपनी के लिए रणनीतिक रूप से फायदेमंद होगी। इससे थिंक गैस को अपने नेटवर्क के विस्तार और एलएनजी की पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।
इस साझेदारी से न केवल परिवहन क्षेत्र में स्वच्छ ऊर्जा को बल मिलेगा, बल्कि शहरी क्षेत्रों में एलएनजी की उपलब्धता भी पहले से कहीं अधिक आसान हो जाएगी।

