Jamshedpur : जमशेदपुर के दुर्गा मंदिर के पास सोमवार सुबह एक युवक की संदिग्ध हालत में बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना मानगो क्षेत्र में उलीडीह थाना अंतर्गत शंकोशाई दुर्गा मंदिर के पास से सामने आई है। मृतक की शिनाख्त विशाल महतो के तौर पर की गई है, जो गौड़बस्ती, किरण नगर में रहता था। स्थानीय लोगों ने बॉडी मिलने की सूचना मृतक के परिजनों और उलीडीह थाना पुलिस को दी।
वारदात की सूचना मिलते ही उलीडीह थाना पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को एमजीएम अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विशाल महतो के भाई अमन महतो ने मीडिया को बताया कि विशाल रविवार देर शाम सूर्य मंदिर को सजाने के लिए घर से निकला था। सोमवार सुबह करीब 5 बजे किसी व्यक्ति ने फोन कर बताया कि विशाल को करंट लग गया है। जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, तो विशाल की शर्ट गायब थी और वह दुर्गा मंदिर के पास एक घर के ऊपरी तल्ले के कमरे में मृत पड़ा था।
अमन महतो ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके भाई की हत्या की गई है। उन्होंने कहा, “जिस घर में विशाल की बॉडी मिली, वहां कोई नहीं था। विशाल वहां क्यों गया? हमें शक है कि उसी स्थान पर उसकी हत्या कर सभी आरोपी फरार हो गए।” उन्होंने पुलिस से उचित जांच और न्याय की मांग की है। वहीं, उलीडीह थाना पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में युवक की मौत करंट लगने से प्रतीत होती है। पुलिस ने मीडिया को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।
Also Read : JMM नेता पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर