Johar Live Desk: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनके घर के बाहर अचानक पुलिस अधिकारियों की भारी मौजूदगी है। शनिवार को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास के बाहर करीब 25 आईपीएस अधिकारियों को देखा गया। साथ ही, पुलिस की कई गाड़ियां और एक बस भी वहां मौजूद थीं। यह नजारा कैमरे में कैद होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे फैंस और आम लोग हैरान रह गए।
जब इस पूरे घटनाक्रम को लेकर आमिर खान की टीम से संपर्क किया गया, तो उन्होंने भी हैरानी जताते हुए कहा कि उन्हें अभी तक इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। टीम ने बताया, “हम खुद आमिर से बात कर रहे हैं और अभी तक समझ नहीं पाए हैं कि अधिकारी किस मकसद से आए थे।”
इस घटना को लेकर न तो आमिर खान की ओर से और न ही मुंबई पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। ऐसे में ये अंदाजा लगाना मुश्किल है कि यह कोई सुरक्षा बैठक थी, किसी फिल्म की तैयारी का हिस्सा था या किसी सामाजिक अभियान से जुड़ा मामला।
हाल ही में आमिर खान फिल्म सितारे ज़मीन पर को लेकर सुर्खियों में थे। आरएस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके साथ जिनिलिया डिसूजा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म ने रिलीज के एक महीने के भीतर ही लगभग 165 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
इसके अलावा, खबरें हैं कि आमिर जल्द ही राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनने वाली दादा साहब फाल्के की बायोपिक में नजर आ सकते हैं। हालांकि, इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
फिलहाल, आमिर खान के घर इतनी बड़ी संख्या में अधिकारियों के आने का कारण रहस्य बना हुआ है। जब तक इसकी सच्चाई सामने नहीं आती, तब तक सोशल मीडिया और मीडिया जगत में अटकलों का दौर जारी रहेगा।