Johar Live Desk : फिलीपींस के उत्तरी हिस्से में सोमवार को सुपर तूफान रागासा के चलते भारी बारिश और तेज हवाओं का कहर देखने को मिला। इस कारण 10,000 से अधिक लोगों को स्कूलों और निकासी केंद्रों में शरण लेनी पड़ी है। तूफान फिलहाल और भी ताकतवर होता जा रहा है और इसके बाबुयान द्वीप समूह से टकराने की संभावना है। ये द्वीप ताइवान से करीब 740 किलोमीटर दक्षिण में स्थित हैं।
फिलीपींस की मौसम एजेंसी के अनुसार, तूफान की हवा की रफ्तार 215 से 265 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई है। इससे भारी बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। कागायन प्रांत के एक स्थानीय निवासी तिर्सो तुगागाओ ने बताया, “तेज हवा के शोर से मेरी नींद खुल गई। खिड़कियों से टकराती हवा से घर कांपने लगा।”
आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी रुएली रैप्सिंग ने कहा कि उनकी टीम “सबसे बुरे हालात” के लिए तैयार है। राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस ने कहा कि वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और सरकारी एजेंसियां सतर्क हैं। ताइवान में भी इस तूफान का असर दिखने लगा है। वहां की मौसम सेवा ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
तूफान के खतरे को देखते हुए फिलीपींस के 29 प्रांतों और मनीला क्षेत्र में स्कूलों और सरकारी दफ्तरों को बंद कर दिया गया है। इस तूफान के ठीक एक दिन पहले ही हजारों लोगों ने देश में बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं में हो रहे कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
फिलीपींस हर साल औसतन 20 बड़े तूफानों का सामना करता है और जलवायु परिवर्तन के कारण तूफानों की तीव्रता लगातार बढ़ रही है।