Dhanbad : झारखंड के धनबाद रेलवे अस्पताल में एक चौंकाने वाली घटना घटी। ऑर्थो विभाग के ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर पीआर ठाकुर एक मरीज का ऑपरेशन कर रहे थे, तभी अचानक फॉल्स सीलिंग का एक बड़ा हिस्सा गिर पड़ा। इसी के साथ एक कुत्ता भी सीलिंग से नीचे आ गिरा। इस हादसे में ऑपरेशन में सहयोग कर रहीं नर्स अंजलि को गंभीर चोटें आईं।
आनन-फानन में रोका गया ऑपरेशन
घटना के तुरंत बाद ऑपरेशन रोक कर मरीज को दूसरे ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया गया। घायल नर्स अंजलि का इलाज किया गया। उन्हें कंधे और गर्दन में चोटें आई हैं। इस घटना ने अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों दोनों को हिला कर रख दिया है।
कुत्तों ने बना रखा है घर
बताया जा रहा है कि ऑपरेशन थिएटर की छत और फॉल्स सीलिंग के बीच कुत्तों ने डेरा जमा लिया है। पुराने भवन में बड़े वेंटिलेशन होने के कारण कुत्ते आसानी से फॉल्स सीलिंग तक पहुंच जाते हैं। घटना के बाद भी ऊपर से कुत्तों के भौंकने की आवाजें आती रहीं, जिससे यह आशंका और गहरा गई कि वहां और भी पिल्ले मौजूद हैं।
100 साल का अस्पताल, लेकिन हाल बेहाल
धनबाद मंडल रेलवे अस्पताल इस साल अपना 100वां स्थापना वर्ष मना रहा है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर हालात बेहद खराब हैं। मरीजों को दवाएं नहीं मिलतीं, डॉक्टरों की कमी है, आरओ पानी तक उपलब्ध नहीं है। बारिश में छतें टपकती हैं और गंभीर मामलों में अक्सर मरीजों को ‘रेफर’ कर दिया जाता है।
इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही
अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जानकारी इंजीनियरिंग विभाग को दे दी थी, लेकिन चार घंटे बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। यह घटना झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी सच्चाई उजागर करती है।
Also Read : शेयर मार्केट की शुरुआत कमजोर, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट