Hazaribagh : हजारीबाग जिले के पद्मा प्रखंड स्थित आर प्लस टू उच्च विद्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी मचा जब दो छात्र कट्टा, चाकू लेकर स्कूल पहुंचे. इस अप्रत्याशित घटना से विद्यालय का माहौल दहशत में बदल गया. दोनों ही लड़के कक्षा 9 के स्टूडेंट है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हथियारों से लैस छात्रों की गतिविधियों से सहमे सहपाठियों ने तुरंत इसकी जानकारी शिक्षकों को दी. स्कूल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विद्यालय प्रभारी भगवानदत्त मिश्रा को सूचित किया, जिन्होंने तुरंत स्थानीय मुखिया अनिल मेहता और पदमा ओपी को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों छात्रों को हथियारों सहित हिरासत में ले लिया.
पुलिस जांच में पता चला कि दोनों छात्र क्रमशः लाटी गांव और पदमा गांव के निवासी हैं. एक छात्र के पास से कट्टा और चाकू जबकि दूसरे के पास से लोहे का पंजा बरामद हुआ है. चौंकाने वाली बात यह है कि ये छात्र तीन दिन पहले भी इसी तरह हथियार लेकर स्कूल पहुंचे थे, लेकिन तब उन्होंने अपनी गलती मानते हुए भविष्य में ऐसा न करने का वादा किया था. पदमा ओपी प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में कट्टा असली नहीं पाया गया है. लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच जारी है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इन नाबालिग छात्रों को हथियार किसने और कैसे उपलब्ध कराए.
Also Read : जातीय जनगणना सामाजिक न्याय की दिशा में ऐतिहासिक कदम: सुदेश महतो
Also Read : हऊ वाला गनवा लगाव त, ऐसा कहकर बारात में हुआ बवाल…
Also Read : ठेकेदार बने मजदूरों के भाग्यविधाता : MLA सरयू राय
Also Read : ‘Modi bro… Meri Ammi ko shikaayat lagao gay?’, इंस्टाग्राम बैन पर पाक एक्टर का कमेंट वायरल
Also Read : विनय सिंह हत्याकांड: करणी सेना ने सरकार को दी अंतिम चेतावनी
Also Read : फोन पर पति ने दिया तीन तलाक, पत्नी ने ले ली अपनी जान…