Johar Live Desk : भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुले, लेकिन जल्द ही गिरावट के रुख में आ गए।
शुरुआत में सेंसेक्स 125 अंक बढ़कर 84,904.77 और निफ्टी 39 अंक चढ़कर 26,005.85 पर पहुंचा था। हालांकि, कुछ ही देर बाद सेंसेक्स 84,653.43 और निफ्टी 25,939.95 पर फिसल गए।
विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों और इस सप्ताह होने वाली वैश्विक घटनाओं से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। रुपये में भी कमजोरी देखी गई, जो शुरुआती कारोबार में 21 पैसे गिरकर 88.40 प्रति डॉलर पर आ गया।
बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा ने बताया कि सोमवार को बाजारों में मजबूती रही थी, लेकिन आज निफ्टी और बैंक निफ्टी की मासिक एक्सपायरी के कारण उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि सरकारी बैंकों में एफपीआई निवेश सीमा बढ़ाने की चर्चाएं फिलहाल सिर्फ अटकलें हैं।

क्षेत्रीय सूचकांकों में निफ्टी ऑटो 0.18% ऊपर और निफ्टी मीडिया 0.54% की बढ़त के साथ रहे, जबकि निफ्टी आईटी और फार्मा मामूली गिरावट में रहे।
वैश्विक स्तर पर भी निवेशक फेडरल रिजर्व की बैठक, अमेरिका-चीन वार्ता और प्रमुख टेक कंपनियों के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। एशियाई बाजारों में जापान और कोरिया में गिरावट जबकि हांगकांग और सिंगापुर में हल्की बढ़त देखने को मिली।

