Patna : वन महोत्सव के अवसर पर आज से बिहार में राज्यव्यापी पौधारोपण अभियान की शुरुआत हुई। इस अभियान का शुभारंभ CM नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास से किया।
इस अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री, दोनों डिप्टी CM सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। CM ने पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की और लोगों से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और उनकी देखभाल भी करनी चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित वातावरण मिल सके।
राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य हरित आवरण को बढ़ाना और जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से निपटना है। विभिन्न जिलों में भी पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें स्कूली छात्र, स्वयंसेवी संगठन और आम नागरिक भाग ले रहे हैं।
Also Read : पहले बातों में उलझाया, फिर 100 मीटर दूर ले जाकर दाग दी गो’ली