Ranchi : राजधानी रांची में मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और प्रस्तावित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के माध्यम से झारखंड खेलों की दुनिया में नई पहचान बना रहा है। सीएम हेमंत सोरेन ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने की दिशा में अधिकारियों को ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया है। उनका कहना है कि यूनिवर्सिटी के खुलने से राज्य के खिलाड़ियों को अपने हुनर को निखारने और आगे बढ़ने के लिए बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा। मुख्यमंत्री आज झारखंड मंत्रालय में पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार की उपस्थिति में खेल विभाग और सीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, होटवार, रांची के प्रस्तावित उन्नयन पर उच्चस्तरीय बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने खेलगांव में मौजूद सभी स्टेडियमों की स्थिति और आवश्यक सुधारों की विस्तृत जानकारी ली।
मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की अंतरराष्ट्रीय पहचान
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से झारखंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान मिली है। देश में बहुत कम ही ऐसे स्पोर्ट्स सेंटर हैं, जहां अलग-अलग खेलों के स्टेडियम एक ही परिसर में मौजूद हों। यहां लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित होती रही हैं और राज्य ने कई सफल आयोजन कर मिसाल पेश की है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्टेडियमों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाए रखा जाए और यहां आधुनिक सुविधाओं के साथ सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त हों। इससे खेल आयोजन और खिलाड़ियों की नियमित प्रैक्टिस दोनों ही सुचारू रूप से हो सके।
सभी खामियां दूर करने और संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने बैठक में स्पष्ट किया कि मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का बेहतर उपयोग हो, इसके लिए जो भी खामियां हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए। साथ ही, खेल आयोजनों के लिए आवश्यक संसाधन और आधुनिक तकनीक उपलब्ध कराई जाए। अपग्रेडेशन के दौरान अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप आधुनिक तकनीक और तरीकों का इस्तेमाल होना चाहिए। इसके लिए विशेषज्ञ एजेंसियों का सहयोग लिया जाएगा।

बैठक में मौजूद वरिष्ठ अधिकारी
इस बैठक में खेल मंत्री सुदिव्य कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, सचिव मनोज कुमार, सचिव अरवा राजकमल, खेल निदेशक शेखर जमुआर, झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के अभियंता प्रमुख संजय कुजूर, महाप्रबंधक अविनाश कुमार दीपक, सीसीएल के सीएमडी एनके सिंह, निदेशक (एचआर) एचएन मिश्रा, जेएसएसपीएस के सीईओ एनके झा और मास एंड वॉइड एजेंसी के ग्रुप हेड प्रणव कुमार मौजूद थे।
Also Read : ह’त्या और लूट के दो मामलों का खुलासा, तीन गिरफ्तार, चार फरार