Joahr Live Desk : त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ विशेष ट्रेनों का संचालन करने और कुछ नियमित ट्रेनों को रद्द या परिवर्तित करने का निर्णय लिया है।
पूजा स्पेशल ट्रेन: गांधीधाम-सियालदह रूट पर साप्ताहिक सेवा
रेलवे 17 सितंबर से 11 अक्टूबर तक गांधीधाम और सियालदह के बीच साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा, जो धनबाद होकर चलेगी।
- ट्रेन संख्या 09437 (गांधीधाम-सियालदह)
हर बुधवार को चलेगी — 17 सितंबर से 8 अक्टूबर तक। - ट्रेन संख्या 09438 (सियालदह-गांधीधाम)
पहली सेवा 20 सितंबर से शुरू होगी।
गोरखपुर रूट पर कई ट्रेनें रद्द
गोरखपुर जंक्शन और डोमिनगढ़ स्टेशन के बीच तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के चलते, कई ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से रद्द किया गया है:
- 15028 (गोरखपुर-संभलपुर मौर्य एक्सप्रेस): 23 से 27 सितंबर तक रद्द
- 15027 (संभलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस): 25 से 29 सितंबर तक रद्द
- 18629 (रांची-गोरखपुर): 26 सितंबर को रद्द
- 18630 (गोरखपुर-रांची): 27 सितंबर को रद्द
- 15027 (संभलपुर से खुलने वाली): 22 से 25 सितंबर तक सिर्फ देवरिया सदर तक जाएगी
चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्य से प्रभावित ट्रेनों की स्थिति
चक्रधरपुर रेल मंडल में चल रहे रेल विकास कार्य के कारण टाटानगर होकर चलने वाली कई लोकल मेमू ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है:
- 68003/68004 (टाटा-गुवा-टाटा मेमू): 16 और 19 सितंबर को रद्द
- 68125 (टाटा-बड़बिल मेमू): 16 से 19 सितंबर तक रद्द
- 68126 (बड़बिल-टाटा मेमू): 17 से 20 सितंबर तक रद्द
साथ ही, कुछ ट्रेनों का समय भी बदला गया है
12021/12022 (हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस): 19 सितंबर को 3 घंटे विलंब से चलेगी
Also Read : युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को ED ने भेजा नोटिस, सोनू सूद भी रडार पर
Also Read : “अब हमको माफ करो”: तेजस्वी ने वीडियो सॉन्ग से साधा एनडीए पर निशाना