Johar Live Desk : साउथ सिनेमा के चर्चित अभिनेता उन्नी मुकुंदन इन दिनों गंभीर विवादों में घिरे नजर आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार उनके पूर्व मैनेजर विपिन कुमार ने उन पर शारीरिक और मौखिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. पीड़ित ने कोच्चि के इन्फो पार्क पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद अभिनेता के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
सोशल मीडिया पोस्ट बना झगड़े की वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों के बीच पहले से ही मनमुटाव था. विवाद तब और बढ़ गया जब विपिन कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक अन्य अभिनेता की तारीफ कर दी. कहा जा रहा है कि इसी बात से नाराज होकर उन्नी मुकुंदन ने अपने पूर्व मैनेजर से फ्लैट पर मारपीट की और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. विपिन इस घटना में जख्मी हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
अभी तक नहीं आया अभिनेता का बयान
घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि अब तक उन्नी मुकुंदन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. फैंस और फिल्म इंडस्ट्री इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक्टर से सफाई की उम्मीद कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात
उन्नी मुकुंदन को हाल ही में 2024 में रिलीज़ हुई एक्शन फिल्म ‘मार्को’ में देखा गया था, जिसे अब तक की सबसे हिंसक मलयालम फिल्मों में से एक माना गया है. इसके अलावा वह फिल्म ‘गेट सेट बेबी’ में भी नजर आए थे. आने वाले समय में वह ‘मिंडियम परंजुम’ नामक फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते दिखेंगे.
Also Read : नगर विकास विभाग की निविदाओं में अब झारखंड जीएसटी सर्टिफिकेट देना होगा अनिवार्य