Palamu : पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त सूरज ठाकुर के तौर पर की गई है। घटना के बाद उसके पिता अमित ठाकुर फरार हो गया है। पुलिस को शक है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त पिता ने ही बेटे की हत्या की है।
पिता-पुत्र सैलून चलाते थे
मिली जानकारी के अनुसार अमित ठाकुर और उनका बेटा सूरज दोनों कर्पूरी ठाकुर चौक स्थित संदीप चौरसिया कॉम्प्लेक्स में सैलून चलाते थे। करीब एक साल पहले अमित की पत्नी लापता हो गई थी, जिसके बाद से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना पर पांकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि अमित की तलाश जारी है और घटना के पीछे पारिवारिक कलह की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अमित का व्यवहार कुछ दिनों से असामान्य था।

Also Read : बुजुर्ग की गला रे’तकर ह’त्या, बेटे-बहू हिरासत में, पोता फरार
Also Read : कोडरमा घाटी में बड़ा सड़क हादसा, टेलर पलटने से चालक की मौ’त