Khunti : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि झारखंड अगल राज्य का निर्माण करने का उद्देश्य इस राज्य को विकसित करना है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है, शिक्षा के बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते है। शिक्षा के बिना समाज को विकसित नहीं कर सकते।
मंत्री सोरेन शुक्रवार को तोरपा प्रखंड की अम्मा पंचायत के जिबिलोंग रायकेरा गांव में झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत आवसीय विद्यालय भवन के निर्माण की आधारशिला रखने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री ने कहा कि इस राज्य की जनता को हर बेहतर सुविधा मिले, इसको लेकर पहल की जा रही है। आनेवाले समय में राज्य के हर क्षेत्र में बेहतर शिक्षा उपलव्ध कराने में यह विद्यालय मील का पत्थर साबित होगा। रामदास सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार की सोच है कि राज्य की मिट्टी में जन्म लेनेवाले छात्र आइएएस और आइपीएस बनें। इसके अनुरूप कार्य प्रारंभ भी हो चुके है।
कमीशन लेने नही बल्कि गुणवत्ता देखने आएंगे सांसद-विधायक: कालीचरण मुंडा
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सांसद कालीचरण मुंडा ने विभाग के अधिकारियों को निेर्दश दिया कि स्कूल भवन का कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। लोगों के बीच पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए। जहां भवन बनाया जा रहा है, उस जगह पर कितनी लागत से बनाया जा रहा, मेटेरियल कौन सी कंपनी के लगेगे, उसका सूचना बोर्ड लगाएं, ताकि लोगो को जानकरी मिल सके। उन्होंने कहा कि सांसद-विधायक कमीशन लेने यहां नही आएंगे, केवल यह देखने आएंगे कि गुणवत्तापूर्ण कार्य हो रहा है या नहीं।
जन आकांक्षा पर खरा उतरे रही है राज्य सरकार: सुदीप गुड़िया
विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि लंबे समय के बाद इस क्षेत्र के लोगों में उम्मीद जगी है और राज्य के लोगों ने जिस सोच के साथ झामुमो गठबंधन की सरकार बनाने का काम किया है, उन सभी की सोच पर यह सरकार खरा उतरने का काम कर रही है। विधायक ने कहा कि जब मैं मुखिया था, तब तत्कालीन उपायुक्त मनीष रंजन को तोरपा में कस्तूरबा विद्यालय खोलने की मांग की थी। अब जाकर वह सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि 18 साल में जो हमको नहीं मिला है, निश्चित रूप से हेमंत सरकार के साढ़े सात साल के कार्यकाल में राज्य में विकास को गति मिली है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा नहीं, इसको धरातल पर लाने का काम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करते हैं। मौके पर झामुमो के जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद, प्रदीप केशरी, संवेदक आनंद राम सहित अन्य उपस्थित थे।
Also read: बढ़ती चली जा रही है MGM में दिक्कतें, डॉक्टर नहीं पहुंचे ओपीडी…