Gumla : गुमला पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद-फरोख्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम सुमन तिर्की (40 वर्ष) है, जो गुमला के लक्ष्मण नगर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से कुल 12 ग्राम ब्राउन शुगर और एक स्कूटी जब्त की है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
गुमला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरिसा रानी बगीचा स्थित आम बगान के पास एक स्कूटी सवार युवक ब्राउन शुगर बेच रहा है। सूचना के आधार पर एसपी गुमला के निर्देश पर एक छापामारी टीम गठित की गई।
जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन सशस्त्र बलों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसकी पैंट से 2 ग्राम और स्कूटी की डिक्की से 10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई।

पूछताछ में सुमन तिर्की ने बताया कि वह गढ़वा से ब्राउन शुगर खरीदकर गुमला में बेचने के लिए लाया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सभी बरामद सामान की जब्ती सूची तैयार की और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Also Read : झारखंड में जल जीवन मिशन के संवेदकों का जल बंद आंदोलन, 20 माह से नहीं मिला भुगतान
Also Read : रघुनाथपुर में गरजे योगी आदित्यनाथ, बोले – बिहार में वापस नहीं आने देंगे जंगलराज
Also Read : 21 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, 18 हथियार किए पुलिस के हवाले
Also Read : धनबाद के टुंडी में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रेलर में आमने-सामने टक्कर

