Mumbai : शेयर बाजार ने मंगलवार को धीमी शुरुआत की। सेंसेक्स में 46 अंकों की हल्की बढ़त के साथ यह 81,319 पर खुला, जबकि निफ्टी 15 अंकों की तेजी के साथ 24,596 पर खुला। इसके विपरीत बैंक निफ्टी में गिरावट देखी गई और यह 112 अंक नीचे 55,622 पर खुला। विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले थोड़ा मजबूत होकर 87.26 के स्तर पर ट्रेड हुआ।
वैश्विक घटनाक्रम: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से मुलाकात की। बातचीत सकारात्मक रही और ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए जल्द कदम उठाने का भरोसा दिया। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी संपर्क किया और युद्ध को समाप्त करने के लिए बैठक कराने की कोशिश की।
वैश्विक बाजार की स्थिति: जैकसन होल सम्मेलन से पहले अमेरिकी बाजार सीमित दायरे में रहे। डाओ 34 अंक गिरा जबकि नैस्डैक 6 अंक ऊपर बंद हुआ। जापान का निक्केई 200 अंकों से गिर गया। GIFT निफ्टी में 30 अंकों की हल्की बढ़त देखी गई।
कमोडिटी व निवेश: कच्चा तेल 1.5% की तेजी के साथ 66 डॉलर के पार पहुंचा। सोना और चांदी की कीमतें स्थिर रहीं, लेकिन घरेलू बाजार में सोना 400 रुपए गिरकर 99,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों ने 6,800 करोड़ रुपए की खरीदारी की, वहीं घरेलू फंड्स ने लगातार 30वें दिन 4,100 करोड़ रुपए का निवेश किया।
नियामक सुधार: SEBI ने Non-Benchmark Indices के लिए नियमों को कड़ा करने की तैयारी शुरू कर दी है। नए नियमों के तहत किसी भी इंडेक्स में कम से कम 14 शेयर होने जरूरी होंगे, जिससे निफ्टी बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स प्रभावित होंगे। SEBI ने मार्जिन डेडलाइन भी 1 सितंबर से बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दी है।
प्राइमरी मार्केट की हलचल: आज Shreeji Shipping, Gem Aromatics, Vikram Solar और Patel Retail के IPO खुल रहे हैं। साथ ही Bluestone Jewellery का लिस्टिंग इश्यू प्राइस 517 रुपए है।
सरकार की पहल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST सुधार को लेकर मंत्रियों और अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी क्षेत्रों में सुधार और निवेश के लिए अनुकूल माहौल बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।