Lakhisarai : बिहार के डिप्टी सीएम और लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर गुरुवार को हंगामे का माहौल देखने को मिला। मिली जानकारी के अनुसार, विजय सिन्हा की कार को घेर लिया गया और चप्पल फेंकते हुए “मुर्दाबाद” के नारे लगाए। ये लोग कौन थे इसकी जांच पुलिस कर रही हैं।
#WATCH | #BiharElection2025 | राजद समर्थकों ने उपमुख्यमंत्री और लखीसराय निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा की कार को घेर लिया, चप्पल फेंकी और “मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद हैं।
वीडियो लखीसराय से है। pic.twitter.com/Q7IOwwRPIJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2025
घटना के दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की और भीड़ को नियंत्रित किया। बताया जा रहा है कि जब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा क्षेत्र का दौरा कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने अचानक विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भीड़ को नारेबाजी करते और चप्पल फेंकते देखा जा सकता है।
Also Read : ईडी ने अनिल अंबानी को 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया


