Madhubani : बिहार के मधुबनी जिला में सोमवार तड़के बेखौफ अपराधी ने सो रहे युवक की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी और आक्रोश फैला दिया है। मृतक की शिनाख्त सलमान के तौर पर की गई है। घटना पंडौल थाना क्षेत्र के नाहर भगवतीपुर गांव के मौन टोला से सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार घर में सो रहे सलमान पर आरोपी अशफाक ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सलमान के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आरोपी अशफाक को मौके पर ही धर दबोचा। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पंडौल थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। प्रारंभिक जांच में हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
SP ने मीडिया को बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। आसपास के क्षेत्रों में इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया है।
Also Read : बिहार के बाद अब पूरे देश में होगी वोटर लिस्ट की जांच, SIR पर चुनाव आयोग का बड़ा फैसला