Latehar : बारियातु थाना क्षेत्र के मनातु रेलवे स्टेशन के जंगल में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक लोडेड 7.62 एमएम की पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा, चार मोबाइल फोन और 28,500 रुपये लेवी की रकम बरामद हुई है।
गिरफ्तार अपराधियों में रुपेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, बिनोद कुमार गंझू, बादल गंझू, सुनील कुमार यादव और राजगीर गंझू शामिल हैं। सभी चतरा जिले के निवासी हैं और उनकी उम्र 19 से 30 वर्ष के बीच है। पुलिस ने बताया कि बरामद मोबाइल फोन मजदूरों से लूटे गए थे, जबकि नगद राशि लेवी की थी।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि 2 अगस्त को केईसी लिमिटेड कंपनी के मजदूरों के साथ मारपीट और फायरिंग की गई थी। इस दौरान जेजेएमपी के नाम से लेवी के पर्चे भी छोड़े गए थे। जांच में पता चला कि यह वारदात जेजेएमपी की नहीं बल्कि एक संगठित गिरोह की थी। घटना में आदेश गंझू, संजय गंझू और गणेश गंझू भी शामिल थे।

SP कुमार गौरव ने बताया कि सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बालूमाथ के नेतृत्व में संयुक्त छापेमारी दल ने कार्रवाई की। छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें हत्या के प्रयास, लूट और एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले शामिल हैं।
Also Read : वर्ल्ड रेबीज डे 2025 : ‘अब करें कार्यवाही : आप, मैं, समुदाय’ थीम के साथ जागरूकता अभियान
Also Read : PM मोदी ने BSNL के स्वदेशी 4G स्टैक और 97,500 टावरों का किया उद्घाटन
Also Read : अमित शाह का बिहार दौरा : मिथिला-सीमांचल की 70 सीटों की तैयारियों का लेंगे जायजा
Also Read : नामकुम स्टेशन पर आरपीएफ ने अवैध शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार
Also Read : पलामू में नाबालिग से दरिंदगी, आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
Also Read : धनबाद में BCCL के अधिकारी पर हमला : इंदू कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट गोपाल रेड्डी को अपराधी ने मा’री गो’ली
Also Read : BKI आतंकी परमिंदर सिंह पिंडी को UAE से प्रत्यर्पित कर लाया गया भारत
Also Read : राम मंदिर थीम पर बना 115 फीट ऊंचा पंडाल, आज दीपोत्सव के साथ मनेगी दिवाली… जानें कहां
Also Read : बिहार STET 2025 : आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 5 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई