Deoghar : झारखंड के प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेले में अब तक 23,73,874 श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित कर चुके हैं। वहीं, शीघ्र दर्शनम कूपन के माध्यम से 64,631 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। यह जानकारी देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने दी।
आय और व्यवस्था की जानकारी
11 जुलाई से 25 जुलाई तक बाबा मंदिर से कुल 2,39,25,311 रुपये की आय हुई है, जिसमें से 1,84,56,840 रुपये शीघ्र दर्शनम कूपन से प्राप्त हुए हैं।
मेले की निगरानी के लिए 765 सीसीटीवी कैमरे, 200 एआई कैमरे और 10 ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं।
राजस्व वसूली और शिकायत समाधान
- 344 शिकायतों का समाधान क्यूआर कोड आधारित ऑनलाइन चैटबोट के माध्यम से किया गया।
- व्यावसायिक वाहनों से प्रवेश शुल्क के रूप में 90.24 लाख रुपये,
- वाणिज्य कर से 853.37 लाख रुपये और
- विद्युत विभाग को 33.94 लाख रुपये तथा
- नगर निगम को 40.39 लाख रुपये का राजस्व मिला है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम
डीसी ने बताया कि टेंट सिटी बनाई गई है, जहां श्रद्धालु आराम कर सकते हैं। शिवगंगा तालाब में एनडीआरएफ की टीम तैनात है, जिसने कई श्रद्धालुओं की जान बचाई है।
भीड़ को लेकर अलर्ट
DC ने बताया कि आने वाले दो सोमवारी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। ऐसे में प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क है और सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं। अब तक मेला शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियों को सराहा जा रहा है।
Also Read : पटना में ‘पोस्टर युद्ध’ की जंग तेज : दीवारें बनीं सियासी मैदान