Johar Live Desk: मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। आरोप है कि दोनों ने व्यापारी दीपक कोठारी से 2015 से 2023 के बीच बिज़नेस के नाम पर करीब 60 करोड़ रुपये लिए। यह रकम Best Deal TV Pvt. Ltd. कंपनी के जरिए लोन बताकर मांगी गई थी, लेकिन बाद में इसे निवेश दिखाया गया। कोठारी का कहना है कि उन्हें 12% सालाना ब्याज के साथ रकम लौटाने का भरोसा दिलाया गया था।
शिकायत के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी ने अप्रैल 2016 में लिखित तौर पर पर्सनल गारंटी भी दी थी, मगर कुछ महीनों बाद उन्होंने डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया। बाद में पता चला कि कंपनी पहले से ही 1.28 करोड़ रुपये के इंन्सॉल्वेंसी केस में फंसी हुई थी। व्यापारी का आरोप है कि इस रकम का उपयोग निजी खर्चों में किया गया।
EOW फिलहाल शिल्पा और राज कुंद्रा के ट्रेवल रिकॉर्ड की जांच कर रही है और कंपनी के ऑडिटर से भी पूछताछ की जा रही है। इस मामले में IPC की धारा 403, 406 और 34 के तहत FIR दर्ज की गई है।
शिकायतकर्ता के वकील जैन श्रॉफ का कहना है कि उनके मुवक्किल को धोखे से गुमराह किया गया। वहीं, शिल्पा शेट्टी के वकील प्रशांत पाटिल ने इन आरोपों को निराधार बताया और कहा कि शिकायतकर्ता खुद कंपनी में पार्टनर थे। उनके अनुसार यह एक इक्विटी एग्रीमेंट था जिसमें मुनाफा और नुकसान दोनों साझेदारों में बांटे जाने थे।