सकारात्मक सोच के साथ जीना सीखें: शरद वागेला

बोकारो: बेरमो अनुमंडल के चंद्रपुरा डीभीसी क्लब में मानव मनोविज्ञान पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें कई राज्यों के वक्ता अपना विचार रखने के लिए पहुंचे. गुजरात से आये शरद वागेला, पटना से साहिद मसवूद और चंद्रपुरा से मोनू वर्मा ने जानकारी साझा करते हुऐ कहा कि सभी मानव के साथ में कई तरह के व्यावहारिक गतिविधियां देखने को मिलती है. बहुत से ऐसे व्यक्ति होते है जो सकारात्मक सोच की जगह नाकारात्मक सोच की बात करते है, जो आगे जा कर आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते है. इसी पर तीनो वक्ताओं ने प्रकाश डाला और साकारात्मक सोच रखने के लिए उपाय भी बताया. तीनों ही वक्ताओं का कहना था कि जो जानकारी हम लोगों तक पहुंचाना चाह रहे है, वो आने वाले समय की मांग हैं.

इसे भी पढ़ें: पुरानी पेंशन को लेकर शिक्षा सचिव ने राज्य के सभी डीएसई को लिखा पत्र, जानें क्या है निर्देश