Johar Live Desk : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही गोर को दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों का विशेष दूत भी बनाया गया है। ट्रंप ने इस घोषणा को ट्रुथ सोशल पर साझा किया और गोर को अपना “विश्वासपात्र” और “अद्भुत दोस्त” बताया।
ट्रंप ने कहा कि सर्जियो गोर ने उनके साथ वर्षों तक काम किया है उनके राष्ट्रपति चुनाव अभियानों में भूमिका निभाई, किताबें प्रकाशित कीं और उनके अभियान को समर्थन देने वाले बड़े सुपर पीएसी का संचालन किया। ट्रंप के अनुसार, गोर ने राष्ट्रपति कार्मिक निदेशक के रूप में शानदार काम करते हुए अमेरिका-प्रथम नीति के तहत हजारों लोगों की नियुक्ति करवाई। उन्होंने कहा कि सर्जियो गोर उस क्षेत्र (भारत और मध्य एशिया) में उनके एजेंडे को आगे बढ़ाने में सक्षम और भरोसेमंद व्यक्ति हैं।
I am pleased to announce that I am promoting Sergio Gor to be our next United States Ambassador to the Republic of India, and Special Envoy for South and Central Asian Affairs. As Director of Presidential Personnel, Sergio and his team have hired nearly 4,000 America First…
— Trump Truth Social Posts On X (@TrumpTruthOnX) August 22, 2025
गोर की यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक तनाव चल रहा है। अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ और रूस से तेल खरीद पर 25% जुर्माना लगाया है, जिससे दोनों देशों के संबंधों पर असर पड़ा है।
सर्जियो गोर इस पद पर एरिक गार्सेटी की जगह लेंगे, जो मई 2023 से जनवरी 2025 तक भारत में अमेरिकी राजदूत रहे। उनके जाने के बाद से जोर्गन के. एंड्रयूज अंतरिम राजदूत के तौर पर काम कर रहे हैं।
गार्सेटी ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में अमेरिका-भारत संबंधों की सराहना करते हुए पृथ्वी, समृद्धि और शांति के लिए की गई साझा कोशिशों को याद किया।
ट्रंप ने अंत में सर्जियो को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि वे भारत में अमेरिका के एक शानदार राजदूत साबित होंगे।
Also Read : BCCI ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ में किया बड़ा फेरबदल