Patna : पटना में रविवार को कांग्रेस ने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि सोमवार, 1 सितंबर, एक ऐतिहासिक दिन होगा। इस दिन महागठबंधन के सभी नेता मार्च करेंगे। उन्होंने बताया कि यह दिन चुनाव आयोग में SIR के तहत शिकायतें जमा करने की आखिरी तारीख भी है।
पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने अब तक 89 लाख शिकायतें चुनाव आयोग को भेजी हैं, लेकिन उन्हें रसीद नहीं दी जा रही। ये शिकायतें जिला अध्यक्षों के जरिए उन लोगों से ली गईं, जो बीजेपी को वोट देते हैं या नोटा चुनते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग शिकायतें लेने से मना कर रहा है, शायद मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के आदेश पर।
कांग्रेस के मुताबिक, 90,540 बूथों पर 65 लाख वोटरों के नाम काटे गए हैं। इसमें 25 लाख लोग पलायन के कारण और 22 लाख मृतक हैं। 20,368 बूथों पर 100 से ज्यादा और 1,988 बूथों पर 200 से ज्यादा नाम काटे गए। 7,613 बूथों पर 70% से ज्यादा महिलाओं के नाम हटाए गए, जबकि 635 बूथों पर प्रवासी श्रेणी में 75% से अधिक महिलाओं के नाम कटे।
पवन खेड़ा ने मांग की कि चुनाव आयोग दोबारा सत्यापन कराए और डोर-टू-डोर जांच करे ताकि कोई गलत नाम वोटर लिस्ट में न रहे और किसी सही व्यक्ति का नाम न कटे।
कांग्रेस नेता राजेश राम ने कहा कि यह लड़ाई इंडिया गठबंधन और राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि 1 सितंबर को यात्रा का विधिवत समापन होगा, लेकिन वोटरों के अधिकारों की लड़ाई रुकेगी नहीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कोई सरकार बनाने की लड़ाई नहीं, बल्कि संवैधानिक वोटिंग अधिकारों की रक्षा की लड़ाई है।
कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने राहुल गांधी का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की हताशा के कारण कांग्रेस परिसर पर हमला हुआ। अखिलेश ने कहा कि बिहार की जनता के आशीर्वाद से महागठबंधन दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगा।
Also Read : पुंछ में दो आतंकवादी गिरफ्तार, AK-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद