Dhanbad : धनबाद के वासेपुर इलाके में सोमवार को 22 साल के सोनू यादव की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरा मोड़, मटकुरिया चेकपोस्ट के पास हुई इस वारदात में हत्यारों ने सोनू का गला रेतकर उसे मौत के घाट उतारा और शव को पास के आंगनबाड़ी स्कूल के सेप्टिक टैंक में फेंक दिया।
इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।खबर मिलते ही बैंक मोड़ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि हत्या धारदार हथियार से की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी नौशाद आलम ने घटनास्थल का जायजा लिया और पुलिस को जांच तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए कई पहलुओं पर जांच चल रही है। सोनू के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस घटना से वासेपुर में डर का माहौल है। पुलिस ने जल्द ही मामले को सुलझाने और दोषियों को पकड़ने का वादा किया है।
Also Read : POK अपने आप हमारा होगा : राजनाथ सिंह
Also Read : Alert : चाईबासा DC का बना डाला फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट, जिला प्रशासन ने जारी की चेतावनी