Mumbai : सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकियों के बाद उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। इसके बावजूद 20 मई को फिर एक शख्स उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश करता हुआ पकड़ा गया। आरोपी की पहचान छत्तीसगढ़ निवासी 23 वर्षीय जीतेंद्र कुमार के रूप में हुई है।
बांद्रा पुलिस के मुताबिक, यह खुलासा गुरुवार को हुआ है। यह दो दिन में दूसरी घुसपैठ की कोशिश थी। इससे पहले 19 मई की रात एक महिला ईशा छाबड़ा ने भी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की थी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
कैसे हुई घटना
सलमान की सुरक्षा में तैनात अधिकारी संदीप नारायण ने बताया कि 20 मई की सुबह 9:45 बजे एक अज्ञात युवक गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास संदिग्ध रूप से घूमता दिखा। उसे हटाने की कोशिश की गई, लेकिन उसने गुस्से में आकर अपना फोन तोड़ दिया। शाम करीब 7:15 बजे वह फिर लौटा और एक कार के पीछे छिपकर इमारत में घुसने का प्रयास किया। पुलिस कांस्टेबल और सिक्योरिटी गार्ड ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
Y+ सुरक्षा के बावजूद खतरा
सलमान खान को 2023 में लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। इसमें 11 जवान, 2 PSO, कमांडो, बुलेटप्रूफ गाड़ी और एस्कॉर्ट टीम शामिल हैं। 14 अप्रैल 2024 को उनके अपार्टमेंट पर फायरिंग भी हुई थी, जिसके बाद बालकनी को बुलेटप्रूफ कर दिया गया और चारों ओर हाई-रेजोल्यूशन कैमरे लगाए गए।
Also Read : इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का हुआ एलान, CSK के युवा बल्लेबाज आयुष बनें कप्तान