रांची: लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व भयमुक्त कराने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इसी क्रम में अनुमण्डल पदाधिकारी, रांची सदर उत्कर्ष कुमार और पुलिस उपाधीक्षक, सिल्ली ने मुरी व श्यामनगर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. अधिकारियों द्वारा पूरी व्यवस्था का जायजा लेते हुए तकनीकी तौर पर दक्ष रहने, वोटरों का किसी तरह से भयादोहन न हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
वहीं अनुमण्डल पदाधिकारी, रांची उत्कर्ष कुमार ने अवैध सामग्रियों के परिवहन पर रोकथाम लगाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हर आने जाने वाले वाहनों को गहनता से जांच करें. खास तौर पर शराब, नगदी व आर्म्स जैसे मतदाताओं को प्रभावित करने वाली अन्य सामग्री पर नजर रखें.

 

