Ranchi : अखिल भारतीय अनुसूचित जाति समन्वय समिति की ओर से शनिवार को रांची स्थित राजभवन के पास एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शन में राज्य भर से बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति समाज के लोग शामिल हुए और अपने अधिकारों को लेकर आवाज उठाई।
धरने में शामिल पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है, जब राजनीतिक सीमाओं से परे जाकर अनुसूचित जाति समाज के लोग एक मंच पर एकजुट हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में आज भी अनुसूचित जाति के लोगों के साथ भेदभाव हो रहा है और उन्हें उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में अनुसूचित जाति आयोग की स्थापना तो हो चुकी है, लेकिन पिछले छह वर्षों से अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं की गई है। उन्होंने मांग की कि राज्य में जनसंख्या के अनुपात में 12 प्रतिशत आरक्षण तत्काल लागू किया जाए और चौकीदार बहाली समेत अन्य सरकारी नियुक्तियों में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, आय और जाति प्रमाण पत्र जारी करने में आ रही समस्याओं को भी जल्द दूर करने की अपील की गई।
अमर बाउरी ने कहा कि इस धरने का उद्देश्य सरकार को जगाना है, ताकि मानसून सत्र में इन मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हो सके।
धरने में सिमरिया विधायक उज्ज्वल दास, पूर्व विधायक समरी लाल, रामचंद्र सहिस सहित समाज के कई प्रमुख लोग मौजूद रहे और अपनी एकता का प्रदर्शन किया। सभी ने मिलकर यह संदेश दिया कि समाज अपने अधिकारों के लिए अब चुप नहीं बैठेगा।
Also Read : लातेहार पुलिस को मिली सफलता, आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार व हथियार जब्त