Ranchi : झारखंड में पिछले 24 घंटे की बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी थी, वहीं अब मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि झारखंड में 10 मई से गर्मी का प्रकोप बढ़ने वाला है. झारखंड के कई जिलों में लू (हीट वेव) का येलो अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दिन झारखंडवासियों के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होंगे.
राज्य के संताल परगना क्षेत्र के जिलों देवघर, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज में 10 मई से लू चलने की संभावना है. वहीं गिरिडीह और धनबाद में 11 से 14 मई के बीच तेज गर्म हवाएं परेशान कर सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच सकता है.
8 जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट :
- 10 मई : दुमका, पाकुड़, गोड्डा
- 11 से 13 मई : देवघर, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज
मौसम विभाग की सलाह
लोगों से अपील की गई है कि दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच घर से बाहर निकलने से बचें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और धूप से बचाव के उपाय अपनाएं. फिलहाल राज्य का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, लेकिन मौसम का मिजाज तेजी से बदलने की चेतावनी है. राज्यवासियों को अब गर्मी की मार के लिए तैयार रहना होगा.
Also Read : अब साइबर हमला करने की फिराक में कायर पाकिस्तान, अलर्ट जारी