Ranchi : झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधियों ने राज्य में बढ़ रही अवैध धर्मांतरण गतिविधियों को लेकर चिंता जताई और एक ज्ञापन सौंपा।
समिति ने आरोप लगाया कि रांची जिले के नामकुम प्रखंड के चान्द गांव में एक साल से बिना किसी अनुमति के ‘झारखंड महाअभिषेक चर्च’ टेंट लगाकर प्रार्थना सभाएं कर रहा है। इन सभाओं में यह दावा किया जाता है कि यीशु के नाम पर प्रार्थना करने से गंभीर बीमारियां जैसे अंधापन, लंगड़ापन और एड्स ठीक हो सकते हैं। समिति का कहना है कि इसी बहाने लोगों को गुप्त रूप से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।
प्रतिनिधियों ने बताया कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम और भी कई जगहों पर हो रहे हैं। उन्होंने राज्यपाल से मांग की कि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। राज्यपाल ने समिति की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।

Also Read : रांची में फर्जी नंबर प्लेट वालों पर शिकंजा, 18 गाड़ियां जब्त
Also Read : मखदमपुर में फंदे से लटका मिला 22 वर्षीय युवक, जांच में जुटी पुलिस
Also Read : रांची सदर अस्पताल व पुरुलिया रोड अब अतिक्रमण मुक्त, यातायात हुआ सुचारू