Saraikela : सरायकेला के DC नीतीश कुमार सिंह ने सोमवार को आदित्यपुर में विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया और तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग और ट्रैफिक रूट का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान DC ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि पूजा के समय सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें।
उपायुक्त ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर पूजा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान होने वाले जाम और पार्किंग की समस्याओं को देखते हुए विशेष सावधानी बरती जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से पूजा में भाग ले सकें।
इसके साथ ही उपायुक्त ने पूजा कमेटियों से अपील की कि वे सरकारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा का आयोजन करें और विधि-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। उनका कहना था कि सहयोग से ही पूजा सफल और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न होगी।
Also read:CM हेमंत सोरेन ने डोरंडा मजार में की चादरपोशी, राज्य के लिए की खुशहाली की कामना
Also read:रांची के दुर्गा पूजा पंडालों का जायजा लेने निकले DC-SSP
Also read:जमशेदपुर में पांव पसार रहा डायरिया, DC के आदेश पर रेस हुआ स्वास्थ विभाग