26वें दिन भी जारी है संतोष नायक का धरना, बेटे से मिलने पहुंची मां सावित्री देवी

बोकारो: बेरमो जिला की मांग को लेकर 26वें दिन भी धरना जारी रहा. तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय के समीप बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले धरने पर बैठे समिति के संयोजक संतोष नायक से मिलने उनकी मां पहुंची. संतोष नायक की मां सावित्री देवी ने अपने बेटे की जायज मांग का समर्थन धरना स्थल पहुंच कर दिया. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा इस कड़कड़ाती ठण्ड मे जिस तरह से धरने पर बैठा है, उसे देख कर किसी भी मां का दिल पिघल जायेगा. लेकिन सरकार के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही है. वहीं उन्होंने बताया की जिला कि मांग करते-करते अब हमलोग बूढ़े हो चुके है. मुझे अपने बेटे पर गर्व महसूस हो रहा है कि वो अपने घर-परिवार, समाज और अपने व्यवसाय को छोड़ कर 26 दिन से इस कड़कड़ाती ठण्ड में बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर बैठा हुआ है. उसे समाज के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है.

वहीं धरने पर बैठे संतोष नायक ने कहा कि अब मेरी मां धरने पर आ गई है, तो अब जिला बन कर ही रहेगा. उन्होंने कहा कि  माँ की शक्ति के आगे देवता भी नस्तमस्तक हो जाते है तो सरकार क्या है. वहीं बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो, अधिवक्ता राकेश कुमार सिन्हा, शालीग्राम प्रसाद और मुकेश कुमार भी धरना स्थल पर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: नए साल में यूनियन व धनबाद क्लब में सिंगर ममता शर्मा और सुखविंदर सिंह मचायेंगे धूम

A budding journalist presently employed with JOHAR LIVE as Content Writer. Strong inclination towards hardcore news from Regional, Political to National.