Jamui : बिहार के जमुई जिला की बेटी संस्कृति त्रिवेदी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अगर हौंसले बुलंद हों और दिशा सही हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं. UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 17 हासिल कर पूरे देश में अपना परचम लहराया है. इससे पहले 2022 में भी वे इस प्रतिष्ठित परीक्षा को पास कर चुकी थीं, जब उन्हें 352वीं रैंक प्राप्त हुई थी. संस्कृति की इस दोहरी सफलता ने न सिर्फ उनके परिवार को गौरवान्वित किया है, बल्कि पूरे बिहार और खासकर जमुई जिले के युवाओं को नई प्रेरणा दी है.
घर पर रहकर की पढ़ाई
संस्कृति ने अपनी सफलता की कहानी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने किसी बड़े कोचिंग संस्थान का सहारा नहीं लिया, बल्कि घर पर रहकर ही पूरी तैयारी की. केवल एक टेस्ट सीरीज का सहारा लिया, जिससे उन्हें अपनी तैयारी का आकलन करने में मदद मिली. वे हर दिन 15 से 17 घंटे की कड़ी मेहनत और आत्मअनुशासन के साथ पढ़ाई करती थीं.
परिवार का मिला पूरा साथ
संस्कृति के पिता आनंद प्रकाश त्रिवेदी और मां सुनीता त्रिवेदी ने हर कदम पर उनका हौसला बढ़ाया. वहीं, बड़ी बहन अधिश्री त्रिवेदी ने मानसिक रूप से उन्हें संभाले रखा और हमेशा प्रेरित करती रहीं.
शिक्षा की नींव रांची में
संस्कृति ने अपनी स्कूली शिक्षा रांची के प्रतिष्ठित जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली से पूरी की. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से राजनीति शास्त्र में स्नातक किया और 2019 में 75% अंकों के साथ ग्रेजुएशन पूरा किया.
खुद की मेहनत को दिया सफलता का श्रेय
संस्कृति का मानना है कि उनकी सफलता का मूल मंत्र है – मेहनत, लगन और अनुशासन. वे अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय अपने माता-पिता के समर्थन और अपनी खुद की मेहनत को देती हैं. संस्कृति त्रिवेदी की यह सफलता उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद कुछ बड़ा करने का सपना देखते हैं.
Also Read : प्रयागराज की शक्ति दुबे ने किया UPSC में Top, देखें पूरा Result