Palamu : पलामू जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के सीढा गांव में सोमवार देर रात बालू माफियाओं ने प्रशासनिक टीम पर हमला करने की कोशिश की। घटना उस समय हुई जब BDO श्रवण भगत अपनी टीम के साथ अवैध बालू उठाव रोकने के लिए इलाके में निरीक्षण करने पहुंचे थे।
सूत्रों के अनुसार, BDO ने जब बिना नंबर वाले एक ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की, तो ड्राइवर ने ट्रैक्टर को तेज रफ्तार में चलाकर अधिकारियों को रौंदने का प्रयास किया। हालांकि, अधिकारी और उनकी टीम किसी तरह बच निकले, लेकिन ट्रैक्टर पास की एक झोपड़ी में जा घुसा, जिससे वहां बंधे मवेशी जख्मी हो गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। मंगलवार सुबह BDO श्रवण भगत और थानेदार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का दोबारा निरीक्षण किया।
BDO ने मीडिया को बताया कि अवैध बालू कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि इस तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Also Read : हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रंगदारी मांगने वाले छह आरोपी गिरफ्तार
Also Read : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव: सुबह से ही शुरू हुई वोटिंग, 1 बजे तक 54% मतदान

