Patna : बिहार के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सम्राट चौधरी मंगलवार को राज्य के नए गृह मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण से पहले सम्राट चौधरी सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने पटना के बिहार पुलिस मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर स्वीकार किया।
सम्राट चौधरी के साथ गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी और डीजीपी विनय कुमार भी मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व डीजीपी नीलमणि, केएस द्विवेदी और डीएन गौतम भी उपस्थित थे।
बिहार में नीतीश कुमार की नई सरकार में पहली बार भाजपा को गृह विभाग मिला है। 2005 के बाद राज्य में जब भी एनडीए की सरकार रही, गृह विभाग हमेशा मुख्यमंत्री के पास ही था। इस बार नीतीश कुमार ने गृह विभाग भाजपा को सौंप दिया और खुद जेडीयू को वित्त विभाग दिया।

इस बीच, जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री के रूप में और पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने भी पदभार संभाला।
सम्राट चौधरी पहले वित्त विभाग संभाल चुके हैं और इस बार उन्हें राज्य का गृह विभाग सौंपी गई है, जो बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मानी जाती है।
Also Read : बिहार विधानसभा सत्र 1 से 5 दिसंबर तक, नए विधायकों का शपथ ग्रहण से होगी शुरुआत

