समस्तीपुर: बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल ने 22 जुलाई से शुरू हो रहे प्रसिद्ध श्रावणी मेले पर यात्रियों की सुविधा के लिए झारखंड के देवघर तक 116 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने रविवार को यहां बताया कि सावन महीने में शिवभक्तों की भीड़ बढ़ जाती है. इसको देखते हुए मंडल के जयनगर, रक्सौल एवं सरायगढ़ समेत विभिन्न स्टेशनों से झारखंड के देवघर के लिए 116 स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. उन्होंने बताया कि मंडल के रक्सौल स्टेशन से देवघर तक 28 फेरे, जयनगर से आसनसोल तक 13 फेरे और सरायगढ़ से देवघर तक अप एवं डाउन कुल 62 फेरे ट्रेनें चलाई जाएगी. श्रावणी मेले को देखते हुए मंडल के विभिन्न स्टेशन स्थित आईआरसीटीसी के स्टॉलों पर शिवभक्तों के लिए बिना लहसून-प्याज वाला खाना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए है.

 

