Koderma : सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को कोडरमा में ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एकता और राष्ट्रीय समरसता का संदेश फैलाया गया।
मैराथन में पुलिस जवानों, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों, समाजसेवी और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए। तिलैया थाना क्षेत्र में दौड़ तिलैया थाना से शुरू होकर कोडरमा रेलवे स्टेशन और झंडा चौक तक पहुंची। झंडा चौक पर तिलैया थाना प्रभारी ने सभी प्रतिभागियों और नागरिकों को एकता की शपथ दिलाई।
डोमचांच थाना में दौड़ थाना से शहीद चौक तक और नवलशाही में थाना से चंचाल द्वार तथा सतगांवां में थाना से सिहास तक आयोजित की गई। तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम एसपी अनुदीप सिंह के निर्देश पर आयोजित किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करना था।

इस अवसर पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के रामरतन महर्षि और अविनाश सेठ ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए और एकता का संदेश अपनाना चाहिए।
Also Read : चाईबासा पुलिस ने निकाली “रन फॉर यूनिटी”, राष्ट्रीय एकजुटता के प्रति दिये संदेश

 

