Ranchi : रांची रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन “सतर्क” के तहत आरपीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लीटर अवैध शराब जब्त की है। यह कार्रवाई कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ फ्लाइंग टीम रांची एवं आरपीएफ पोस्ट/रांची द्वारा 16 जुलाई को की गई।
प्लेटफार्म पर मिला संदिग्ध व्यक्ति
शाम को प्लेटफार्म संख्या 01 पर एक व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में ग्रे रंग के ट्रॉली बैग और काले रंग के पीठू बैग के साथ खड़ा पाया गया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि दोनों बैग उसी के हैं और इनमें शराब रखी हुई है। जिसकी जांच करने के बाद पुलिस को बरामद 30 लीटर शराब जिसका कुल अनुमानित मूल्य: ₹30,900/- रूपए है बरामद हुआ। आरोपी की पहचान चिन्टू कुमार (38 वर्ष) जो बिहार का रहने वाला है। वह ट्रेन संख्या 18624 एक्सप्रेस से अवैध शराब लेकर बिहार जा रहा था। पूछताछ में उसने बताया की इस शराब को वह अधिक दाम पर बेचने की योजना बना रहा था।
सूचना मिलते ही एएसआई अनिल कुमार (फ्लाइंग टीम, रांची) ने गवाहों की उपस्थिति में शराब को जब्त किया और आरोपी को आरपीएफ पोस्ट रांची लाया गया। एएसआई अनिल कुमार ने बताया की आरोपी व जब्त शराब को उत्पाद विभाग, रांची (झारखंड) को सौंपा जाएगा।
इस कार्रवाई में एसआई सूरज पांडेय, एएसआई अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल आर.के. सिंह, हेड कांस्टेबल डी. प्रसाद, कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल वी.एल. मीणा, फ्लाइंग टीम, आरपीएफ रांची शामिल थे।
Also Read : राजधानी के रिहायशी इलाके की एक दुकान में लगी आ’ग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
Also Read : गिरिडीह में विधायक कल्पना सोरेन ने की बैठक
Also Read : बांग्लादेश ने सत्यजीत रे के पुश्तैनी घर को तोड़ने का फैसला रोका
Also Read : ‘बिहार में SIR के नाम पर हो रही वोट की चोरी’, राहुल गांधी ने फिर उठाए चुनाव आयोग पर सवाल
Also Read : तरुण कुमार गुप्ता की भाजपा में वापसी, बाबूलाल मरांडी ने दिलाई सदस्यता
Also Read : बाबा बैद्यनाथ धाम में तीन दिनों में 4.75 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण