Jamshedpur : जमशेदपुर रेलवे प्रशासन ने “परिचालन कारणों” (operational reasons) से टाटानगर होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों की अद्यतन जानकारी जरूर ले लें।
बदले गए मार्ग और ठहराव:
22503 कन्याकुमारी–डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस को 26 जुलाई 2025 को अल्लेप्पी के रास्ते चलाया जाएगा। इस दौरान ट्रेन चंगनासेरी और कोट्टायम स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
- 12666 कन्याकुमारी–हावड़ा एक्सप्रेस को 12 और 19 जुलाई 2025 को अल्लेप्पी के रास्ते भेजा जाएगा। इस ट्रेन का भी चंगनासेरी और कोट्टायम पर ठहराव नहीं होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन को अल्लेप्पी और एर्नाकुलम स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।
- 18190 एर्नाकुलम–टाटानगर एक्सप्रेस को 8, 9, 15, 17, 19, 21, 24, 26 और 31 जुलाई 2025 को वेल्लोर कैंट, मेलमरुवत्तूर, मन्नारगुडी, कराइकुडी और त्रिची के रास्ते चलाया जाएगा। इस दौरान ट्रेन मदुरै, करूर और डिंडीगुल स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। इसके बदले अप्पक्कुडु, मन्नारगुडी, सवगंगा, कराइकुडी और पेराम्बलूर में अतिरिक्त ठहराव मिलेगा।
- 13352 अल्लेप्पी–धनबाद एक्सप्रेस को पेरुंडुरई, कोयंबटूर और इरुगुरु के रास्ते चलाया जाएगा। इस दौरान कोयंबटूर पर ठहराव नहीं होगा, लेकिन पेरुंडुरई स्टेशन पर कोयंबटूर के समय अनुसार ठहराव दिया जाएगा।
रेलवे का अनुरोध :
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की ताज़ा स्थिति की जानकारी IRCTC वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन से जरूर प्राप्त करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
Also Read : युवक की संदिग्ध हालत में मिली बॉडी, परिजनों ने जताई ह’त्या की आशंका
Also Read : देवघर का श्रावणी मेला संदिग्धों के निशाने पर, स्पेशल ब्रांच ने गृह सचिव व डीजीपी को सौंपी रिपोर्ट
Also Read : अब भारतीय नागरिकों को बिना निवेश मिलेगा UAE का Golden Visa, जानें कैसे करें आवेदन
Also Read : पोल पर चढ़ बिजली का काम कर रहे मिस्त्री को लगा करेंट और…
Also Read : एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत : क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने जमकर की तारीफ
Also Read : युवक की संदिग्ध हालत में मिली बॉडी, परिजनों ने जताई ह’त्या की आशंका