Johar Live Desk : स्टंट-आधारित रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ को लेकर चल रही बंद होने की अफवाहों पर अब विराम लग गया है। शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने खुद इसकी पुष्टि कर दी है कि खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन जल्द आने वाला है।
बिग बॉस 19 के मंच पर हुई घोषणा
सलमान खान किसी अन्य कमिटमेंट के कारण इस हफ्ते ‘बिग बॉस 19’ की मेजबानी नहीं कर पाए। उनकी जगह रोहित शेट्टी ने 15 और 16 नवंबर को ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड होस्ट किया। इसी दौरान उन्होंने अपने शो को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया।
रोहित ने कहा “ऑडियंस परेशान थी कि इस साल सीजन नहीं आया, लेकिन अगले साल ‘खतरों के खिलाड़ी’ वापस आ रहा है।” उन्होंने शो के प्रतियोगियों के साथ मजाक करते हुए कहा कि नए सीजन के लिए फिट होना आसान नहीं होगा।

The Way Rohit Shetty adress to Tanya in today episode was so adorable & Funny
Congratulations queen For next project KKK & a Blockbuster Movie
Gaurav ko bola ghata ka captain #TanyaMittal#WeekendKaVaar #BiggBoss19#RohitShettyBB19 TANYA MITTAL SHOW pic.twitter.com/rZs9Mhdi0V
— ROLEX 🇺🇸 (@TPD81498900) November 15, 2025
टीआरपी विवाद के बाद आई थीं बंद होने की खबरें
पिछले साल शो के सीजन 14 की टीआरपी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही थी। इसके बाद खबरें आईं कि चैनल और मेकर्स के बीच मतभेद हो गए हैं। यहां तक कि मेकर्स ने शो को किसी अन्य प्रसारणकर्ता, विशेषकर सोनी टीवी, पर ले जाने को लेकर बातचीत भी की थी।
लंबी चर्चाओं और असमंजस के बीच इस साल शो नहीं आ सका, जिससे यह अटकलें तेज हो गईं कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ अब खत्म हो गया है।
अब साफ हुई तस्वीर
रोहित शेट्टी के ऐलान के बाद यह साफ हो गया है कि शो बंद नहीं हो रहा है। नया सीजन अगले साल दर्शकों के सामने होगा और इसके चैनल पर प्रसारण की औपचारिक घोषणा जल्द की जाएगी।
Also Read : स्कूल विवाद के चलते नाबालिग जूस विक्रेता को मा’रा चाकू

