Giridih : पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने गिरिडीह जिले में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। गिरिडीह-रांची मेन रोड पर योगीटांड इलाके में अचानक सड़क धंस गई, जिससे नेशनल हाईवे पर लगभग 12 फीट गहरा गड्ढा बन गया। यह इलाका गिरिडीह स्टेडियम के पास स्थित है।
घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई। सीसीएल की टीम भी तत्काल सक्रिय हो गई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए गिरिडीह के उपायुक्त रामनिवास यादव और पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने देर रात घटनास्थल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
फिलहाल ट्रैफिक को अस्थायी रूप से डायवर्ट कर दिया गया है और भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। सड़क मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। मौके पर डीएसपी, थाना प्रभारी, ट्रैफिक अधिकारी और सीसीएल की टीम लगातार निगरानी कर रही है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
Also Read : झारखंड में पहली बार आवास बोर्ड देगा रिहायशी प्लॉट, पुरानी विधानसभा के पीछे शुरू होगी योजना
Also Read : तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो में मारी टक्कर, 1 की मौ’त व 3 घायल, आक्रोशित भीड़ ने किया सड़क जाम
Also Read : गढ़वा में जमीन को लेकर विवाद, अहले सुबह अपराधी ने गो’ली मा’र की ह’त्या
Also Read : WCL 2025 : भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल पर संकट, आयोजकों की बढ़ी टेंशन