Samastipur : बिहार के समस्तीपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नगर अध्यक्ष राजू सिंह के 35 वर्षीय बेटे संजीव सिंह की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। संजीव की बॉडी रविवार सुबह सरायरंजन थाना क्षेत्र के सरैया पुल के पास बरामद की गई है। बॉडी के पास एक बाइक भी खड़ी मिली है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार संजीव शनिवार शाम 5 बजे के करीब अपने घर से पैदल निकले थे। वे सरायरंजन बाजार में अपनी मौसी के घर गए थे। वहां से राजीव मेडिकल हॉल से बाइक लेकर सरैया पुल की ओर गए। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने कई बार फोन करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। रविवार सुबह उनके शव की खबर ने पूरे इलाके को झकझोर दिया।
मृतक के पिता राजू सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। बॉडी पर कई जगह चोट के निशान भी पाए गए हैं। संजीव जन वितरण प्रणाली की दुकान चलाते थे और उनके परिवार में पत्नी चंद्रप्रभा देवी, दो बेटियां और एक बेटा है। वर्तमान में उनकी पत्नी बच्चे सहित अपने मायके आधारपुर गांव में हैं।
घटना की सूचना मिलते ही सरायरंजन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है। बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। सदर एसडीपीओ-1 सह एसएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर छानबीन की जा रही है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।