Johar Live Desk : चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट मैदान से दूर रहे टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर वापसी को तैयार हैं। इंग्लैंड दौरे के बाद से पंत टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब उन्होंने पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौटने की तैयारी कर ली है। भारतीय चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ होने वाली चार दिवसीय सीरीज के लिए भारत A टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया है।
🚨 News 🚨
India A squad for four-day matches against South Africa A announced
Details 🔽
— BCCI (@BCCI) October 21, 2025
यह सीरीज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेली जाएगी। पहला मैच 30 अक्टूबर से शुरू होगा जबकि दूसरा चार दिवसीय मुकाबला 6 नवंबर से खेला जाएगा। इस सीरीज में पंत के साथ साई सुदर्शन को उपकप्तान नियुक्त किया गया है, जो दोनों मैचों में यह जिम्मेदारी निभाएंगे।
भारत A की इस टीम में पहले मुकाबले के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जबकि दूसरे मुकाबले के लिए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। दूसरे मैच में केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप जैसे अनुभवी खिलाड़ी नजर आएंगे। खास बात यह है कि केएल राहुल को भी इस मैच के जरिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास का मौका मिलेगा।

ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से चोटिल थे और एशिया कप 2025 व वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके थे। लेकिन अब माना जा रहा है कि उनकी फिटनेस और वापसी को देखते हुए उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाना लगभग तय है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की यह सीरीज 14 नवंबर से शुरू होगी, जिसके बाद तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले भी खेले जाएंगे।
ऋषभ पंत की यह वापसी भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ी राहत की तरह है, क्योंकि वे ना सिर्फ एक आक्रामक बल्लेबाज हैं बल्कि विकेट के पीछे भी टीम को मजबूती देते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि वह अपनी वापसी को कितनी मजबूती से साबित करते हैं।
Also Read : राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के घर पर छापेमारी… जानें क्यों