New Delhi : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पूर्वोत्तर भारत के विकास में बड़ा योगदान देने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि कंपनी अगले 5 वर्षों में इन राज्यों में 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। वर्तमान में रिलायंस का इन राज्यों में करीब 30 हजार करोड़ का निवेश है। यानी कंपनी 45 हजार करोड़ रुपये का नया निवेश करने जा रही है।
यह ऐलान उन्होंने दिल्ली के भारत मंडपम में हो रही ‘राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट’ के दौरान किया। अंबानी ने कहा कि इस निवेश से 25 लाख से ज्यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसके साथ ही उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों में 350 बायोगैस संयंत्र लगाने की प्रतिबद्धता भी जताई।
रिलायंस जियो के 5जी नेटवर्क का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह सेवा अब पूर्वोत्तर की 90% आबादी तक पहुंच चुकी है। फिलहाल 50 लाख लोग इस सेवा से जुड़े हैं, और यह संख्या साल के अंत तक दोगुनी हो सकती है।
किसानों की आय बढ़ाने के लिए रिलायंस रिटेल सीधे खरीद को बढ़ावा देगा। स्वास्थ्य क्षेत्र में कंपनी ने मणिपुर में 150 बिस्तरों वाला कैंसर अस्पताल शुरू किया है। साथ ही मिजोरम विश्वविद्यालय के साथ मिलकर स्तन कैंसर पर जीनोमिक रिसर्च भी की जा रही है। गुवाहाटी में एक आधुनिक आणविक (मॉलिक्यूलर) प्रयोगशाला भी स्थापित की गई है।
खेल के क्षेत्र में, रिलायंस फाउंडेशन आठों पूर्वोत्तर राज्यों में ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्र खोलेगा, ताकि वहां के युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर सकें। अंबानी ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से अब पूर्वोत्तर भारत के विकास के केंद्र में है।
Also Read : CM हेमंत को सैन्य अधिकारियों ने डूरंड कप में शामिल होने के लिए दिया Invitation