Ranchi : झारखंड CID के प्रांगण में आयोजित त्रिदिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट-2025 का समापन सोमवार को हुआ। यह प्रतियोगिता 28 से 30 अगस्त तक DIG चंदन झा के नेतृत्व में आयोजित की गई थी। समापन समारोह में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मीट में CID, ACB, STF, स्पेशल ब्रांच और रेल के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में CID के एसआई निशांत कुमार ने इंडिविजुअल चैंपियन का खिताब जीता, जबकि उनके ही साथी किरण पंडित इंडिविजुअल रनर-अप रहे। चयनित प्रतिभागी अब राज्य स्तरीय पुलिस ड्यूटी मीट में भाग लेंगे।
समापन अवसर पर पुलिस कप्तान पुज्य प्रकाश, एएसपी दीपक कुमार, डीएसपी नवल प्रसाद किशोर, उज्जवल साह, इंस्पेक्टर सह परिचारी प्रवर शिव गोप, इंस्पेक्टर असीत कुमार मोदी, आईटीएस संतोष सुधाकर, सहायक निदेशक डॉ. रोबिन एनिगो मिंज, फिंगरप्रिंट ब्यूरो व फोटो ब्यूरो के अधिकारी सहित परीक्षक मंडल के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Also Read : महिला दारोगा मीरा सिंह पर ED ने कसा शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग केस में बनाया अभियुक्त
Also Read : सांप के डसने से युवक की मौ’त, इकलौते बेटे के निधन से परिवार में कोहराम…
Also Read : अगस्त में GST का रिकॉर्ड, 1.86 लाख करोड़ की वसूली, सरकार की आय में बढ़ोतरी…
Also Read : दिशोम गुरु के सम्मान में स्मृति चिन्ह का होगा अनावरण, कब और कहां… जानें
Also Read : वोट अधिकार यात्रा में गरजे सीएम हेमंत सोरेन, बोले- यह आवाज न डरने वाली है और न डिगने वाली