Patna : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक अनुभाग अधिकारी (Assistant Section Officer – ASO) के 41 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 29 मई 2025 से 23 जून 2025 के बीच आयोग की वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता :
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए. यह डिग्री आवेदन की अंतिम तिथि (23 जून 2025) से पहले प्राप्त होनी चाहिए.
आयु सीमा :
01 अगस्त 2025 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है. अधिकतम आयु सीमा श्रेणीवार इस प्रकार है :
- अनारक्षित पुरुष : 37 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अनारक्षित महिलाएं : 40 वर्ष
- अनुसूचित जाति/जनजाति (पुरुष एवं महिला) : 42 वर्ष
- अधिकतम आयु सीमा किसी भी स्थिति में 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
वेतनमान :
चयनित उम्मीदवारों को वेतन स्तर-7 (₹44,900 – ₹1,42,400) के अंतर्गत मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.
आवेदन शुल्क :
- सामान्य, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹650
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन (40% या अधिक) एवं बिहार राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों को ₹150
शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.
अनुभव आधारित आयु में छूट :
संविदा के तहत समान पद पर कार्य कर चुके अभ्यर्थियों को सेवा अवधि के आधार पर अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. यह छूट कट-ऑफ तिथि 01.08.2025 तक के अनुभव पर आधारित होगी.
महत्वपूर्ण तिथियां :
- आवेदन शुरू : 29 मई 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि : 23 जून 2025
- आधिकारिक वेबसाइट : bpsc.bihar.gov.in
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ लें और निर्धारित पात्रता मानदंडों की पुष्टि कर लें.
Also Read : जंगल से भटक कर काशिदा गांव पहुंचा हिरण, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू