Jamshedpur : बागबेड़ा थाना क्षेत्र में बीती रात हुई गोलीबारी की घटना में नया मोड़ सामने आया है। जिस रविशंकर सिंह पर फायरिंग के आरोप लगे थे, उन्होंने अब बागबेड़ा थाना में लिखित बयान देकर स्पष्ट किया है कि उनके ऊपर कोई गोली नहीं चली।
रविशंकर सिंह, जो बागबेड़ा रोड नंबर 5 के निवासी हैं, ने कहा कि विरोधी तत्वों ने उनके खिलाफ भ्रामक और झूठी खबरें फैलाकर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि घटना के समय वह अपने परिवार के साथ व्यस्त थे और न तो किसी ने उन पर दबाव डाला और न ही ऐसा संभव था।
उन्होंने निवेदन किया है कि इस मामले की सही जांच की जाए और उनके खिलाफ झूठी खबरें फैलाने वाले लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए।

Also read:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : निर्वाचन आयोग की समीक्षा बैठक कल, तारीखों की घोषणा की उम्मीद…