Johar Live Desk: बाइक टैक्सी सर्विस RAPIDO ने अब फूड डिलीवरी में कदम रखकर ZOMATO और SWIGGY के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं।RAPIDO के पास पहले से मौजूद 40 लाख राइडर्स का इस्तेमाल अब खाने की डिलीवरी में किया जाएगा। इससे कंपनी को लॉजिस्टिक्स पर ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा। ZOMATO और SWIGGY जहां 21-22% कमीशन लेते हैं वहीं RAPIDO सिर्फ 8-15% कमीशन लेगा। इससे रेस्टोरेंट्स को सस्ते विकल्प मिलेंगे।शुरुआत में RAPIDO बेंगलुरु में यह सेवा शुरू कर रहा है। 400 रुपये से कम के ऑर्डर पर 25 रुपये और उससे अधिक पर 50 रुपये चार्ज किया जाएगा।
इलारा सिक्योरिटीज के अनुसार RAPIDO के आने से ZOMATO और SWIGGY की कमाई और वैल्यूएशन पर असर पड़ सकता है। खासकर तब जब ये कंपनियां पहले से ही स्थिर ग्रोथ पर हैं।हालांकि RAPIDO के पास डेडिकेटेड फूड डिलीवरी फ्लीट नहीं है जिससे 30 मिनट से कम समय में ऑर्डर पहुंचाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।ONDC और OLA के मुकाबले RAPIDO के पास बेहतर लॉजिस्टिक्स नेटवर्क है जिससे यह तेजी से विस्तार कर सकता है।
Also read: जमशेदपुर में अब हर पंचायत में होंगे दो-दो ममता वाहन, कई सेवाओं पर दिया गया विशेष जोर…
Also read: कोडरमा स्टेशन रोड लूटकांड का खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार
Also read: एनजीटी के निर्देशों का सख्ती से करें अनुपालन, 15 अक्टूबर तक नदी से नहीं उठना चाहिए बालू : DC