रांची के न्यूरो सर्जन सीबी सहाय व हिनू रजिस्ट्री ऑफिस के तीन सदस्य मिले कोरोना संक्रमित

Joharlive Team

रांची। झारखंड में कोरोना संक्रमण की समस्या थमने का नाम नही ले रहा है।प्रत्येक दिन कोरोना मरीज की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। राज्य के डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, सरकारी दफ्तर के कर्मी और अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। आज रांची के जाने-माने न्यूरो सर्जन सीबी सहाय व हिनू रजिस्ट्री ऑफिस के तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। डॉक्टर सीबी सहाय लगातार मरीजों की सेवा लगे है। मरीजों की सेवा में लगातार रहने के कारण सीबी सहाय संक्रमित हुए हैं। उन्‍हें इलाज के लिए कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं हिनू रजिस्ट्री कार्यालय से कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे ऑफिस को सील कर सैनिटाइज करने की प्रक्रिया चल रही है।
मालूम हो कि मरीजों की सेवा में लगे अब डॉक्‍टर-नर्स ज्‍यादा संक्रमित हो रहे हैं। मेदांता की कई नर्सें संक्रमित पाई गई थी। वहीं इटकी आरोग्यशाला जांच केंद्र के अधीक्षक डॉ रंजीत प्रसाद और उनकी पत्नी के अलावा एक अन्य माइक्रो बायोलॉजिस्ट कोरोना पॉजिटिव मिले थे।