Ranchi : मौसम विभाग, रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार चक्रवाती तूफान “मोंथा” के प्रभाव से रांची जिले में 30 अक्टूबर तक कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। संभावित मौसमीय परिस्थितियों को देखते हुए रांची नगर निगम पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। निगम प्रशासन ने शहरवासियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी शाखाओं को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं।
स्वच्छता शाखा को मिले विशेष निर्देश
भारी वर्षा से संभावित जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम ने क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन किया है। साथ ही, सभी सुपर सकर मशीन और डी-सिल्टिंग मशीन को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखा गया है। निगम क्षेत्र की सभी प्रमुख, सहायक और छोटी-बड़ी नालियों की सफाई अभियान भी लगातार जारी है ताकि पानी की निकासी में किसी तरह की रुकावट न हो।
हॉर्टिकल्चर शाखा भी सतर्क
तेज हवा या वर्षा के दौरान पेड़ गिरने की संभावना को देखते हुए हॉर्टिकल्चर शाखा को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। शहर के किसी भी हिस्से में पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंचकर सड़क से पेड़ हटाएगी, जिससे यातायात बाधित न हो।

कंट्रोल रूम 24×7 सक्रिय, हेल्पलाइन नंबर जारी
नगर निगम ने आपात स्थिति में त्वरित मदद के लिए कंट्रोल रूम को पूरी तरह सक्रिय कर दिया है। नागरिक किसी भी समस्या या शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-570-1235 पर संपर्क कर सकते हैं।
नागरिकों से अपील
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि भारी वर्षा के दौरान निचले इलाकों, नदियों, जलाशयों और नालों के पास न जाएं। साथ ही, वज्रपात से बचने के लिए खुले मैदान, ऊंचे पेड़ या बिजली के खंभों के नीचे खड़े होने से परहेज करें। नगर निगम प्रशासन ने कहा है कि मौसम की हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है और शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
Also Read : गुमला में ब्राउन शुगर बेचते दो तस्कर गिरफ्तार, 12 ग्राम ड्रग्स जब्त

